What Is Niche ? नीच क्या होता है ?

Niche क्या है ? ( What is Niche )

BLOGGER वेबसाइट बनाने व ब्लॉग लिखने के लिए आपको सबसे पहले या तो अपनी रूचि के हिसाब से या फिर आप जिस भी नीच पर काम करना चाहते हैं वहां चुनना बहुत ही जरूरी है क्योंकि नीच एक ऐसा महत्वपूर्ण बिंदु है आपकी वेबसाइट के लिए जिसके जरिए आप की वेबसाइट के बारे में गूगल को पता चलता है कि आपकी वेबसाइट किस बारे में है वह आप की वेबसाइट पर किस तरह का कंटेंट लिखा जा रहा है या आर्टिकल लिखा जा रहा है 

आपको हम एक उदाहरण के तौर पर समझाएं तो वहां इस प्रकार होगा अगर आपकी रूचि फाइनेंस या फाइनेंस के बारे में आपको काफी नॉलेज है जो आप लोगों को बताना चाहते हैं तो आपको वेबसाइट का नाम कुछ इस प्रकार चुनना चाहिए

Example

Finance guide

Finance details

मतलब यह है कि जिस भी फील्ड को आप सिलेक्ट करेंगे आपका वेबसाइट भी उसी से रिलेटेड होना चाहिए और वेबसाइट के अंदर कंटेंट या आर्टिकल भी उसी टाइप का होना चाहिए अगर आपके वेबसाइट में डोमेन नेम या आपकी नीच से रिलेटेड कंटेंट गूगल को नहीं मिलेगा तो वहां कभी गूगल पर रैंक नहीं करेगा

जो आप मेरे ख्याल से बिल्कुल नहीं चाहते 😅

मुख्यतः नीच दो प्रकार के होते हैं

1.जनरल नीच 

2.माइक्रो नीच


1.जनरल नीच 

जनरल नीच का मतलब यह है कि आपको इस नीच में सब कुछ मिल सकता है जैसे कि कोई न्यूज़ वेबसाइट है तो आपको उसके अंदर मनोरंजन ,खेल ,क्राइम ,बॉलीवुड आदि सभी प्रकार की न्यूज़ एक ही जगह मिल जाएगी जो कि जनरल नीच का सबसे अच्छा उदाहरण है 

इस नीच में भी आप बहुत कुछ कर सकते हैं 

एक और उदाहरण ले तो आपको अली बाबा के बारे में भी पता है अलीबाबा पर हर टाइप की चीज अवेलेबल होती है जिससे होता यह है कि यूजर को अलग-अलग जगह पर जाकर किसी और वेबसाइट पर ना जाकर एक ही वेबसाइट पर बहुत सी चीजें मिल जाती है जिससे यूजर किसी और वेबसाइट पर नहीं जाता है और आपकी वेबसाइट पर बना रहता है


2. माइक्रो नीच

माइक्रो नीच में होता यह है कि , अगर आपने आपका नीच सिलेक्ट किया है कि आपको आपकी वेबसाइट पर सिर्फ और सिर्फ फैशन से रिलेटेड आर्टिकल ही डालना है या फिर आपको सिर्फ फाइनेंस से रिलेटेड ही कुछ आर्टिकल डालने हैं तो आप एक ही सब्जेक्ट पर सीमित रहोगे आप इसमें फैशन और फाइनेंस के अलावा कोई और चीज नहीं डाल सकते इसे हम कहते हैं माइक्रो नीच ।

Niche ( नीच )जरूरी क्यों है ब्लॉग वेबसाइट के लिए या किसी भी वेबसाइट के लिए ?

देखिए अगर आप अपना नीच नहीं सिलेक्ट कर पाएंगे तो आप आपकी वेबसाइट पर क्या कंटेंट डालेंगे , ब्लॉगर के लिए आपको इक नीच सिलेक्ट करना बहुत ही जरूरी है आप अगर कुछ भी कंटेंट और कोई भी नीच सिलेक्ट कर लेंगे तो आपको आगे चलकर कंटेंट ढूंढने में बहुत समस्या होगी 

क्योंकि 

आपको पता ही नहीं होगा कि हम क्या कंटेंट बनाएं या लिखें इससे आपका काफी समय खराब होगा और आप इसमें आगे सफल भी नहीं हो पाएंगे एक सही नीच आपको आपकी वेबसाइट की (SEO)एस ई ओ में अच्छी रैंकिंग पाने में काफी मदद करता है।

आज आप जो भी नीचे यूज करेंगे वहां आपके यूजर के लिए सही साबित होना चाहिए अन्यथा कोई भी यूजर आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर दोबारा वापस नहीं आएगा ।


नीच सिलेक्ट कैसे करें ?

नीच का चुनाव करते समय आपको इस बात का खास कर ध्यान रखना है कि आप जो भी नीच कैटेगरी यूज कर रहे हैं अपने ब्लॉग के लिए उसमें हमेशा आप कुछ ना कुछ लिख पाए या उस पर आर्टिकल लिखते रहें वहां कभी ख़त्म ना हो जिससे आपके आर्टिकल व आपका ब्लॉग हमेशा रैंकिंग पर बना रहे ।

1. अपने नॉलेज और इंटरेस्ट के तौर पर (Knowledge & Interest)

जो भी नीच आप सेलेक्ट करें उसमें आपको अच्छा नॉलेज और उसमें इंटरेस्ट दोनों होना जरूरी है । क्योंकि 

इन दोनों में से अगर एक चीज आपके पास नहीं है तो आप इस फील्ड में सफल नहीं हो पाएंगे अगर आपको उस नीच में नॉलेज है तो आप यूजर को समझा तो देंगे कि आप क्या कहना चाहते हैं

परंतु वहां आप मन से नहीं कर रहे हैं उसमें ऐसा रहेगा कि आप बस अपना काम कर रहे हैं कि मुझे तो ब्लॉग लिखना है और लिख दिया ,यह एक तरह से आप अपनी ड्यूटी समझ रहे हैं जो कि इस तरह का बिल्कुल नहीं होना चाहिए । 

और अगर आपने अपने इंटरेस्ट के जरिए यूजर को कुछ बात बताई तो वह आपको ऐसा लगा कि आपने तो अपना काम कर दिया पर वह बिना नॉलेज के अधूरा रहेगा जो कि यूजर कभी नहीं चाहते ।

2. कीवर्ड रिसर्च करके (Keyword Research)

अधिकतर नए लोग यहां गलती कर देते हैं कि वहां बिना रिसर्च किए कि किस नीच में कितना पोटेंशियल है किस में नहीं , जाने बगैर ही ब्लॉग लिखना व ब्लॉग वेबसाइट शुरू कर देते हैं ।

इससे होगा यहां की हो सकता है जो नीच आपने सिलेक्ट की हो वहां पहले से ही कोई रन (चला रहा हो) कर रहा हो जिसमें आपको समस्या वहां होगी जब आप की वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं आएगा और ना ही वेबसाइट आपकी रैंक होगी तो हमेशा  कीवर्ड रिसर्च के बाद ही सिलेक्ट करें कीवर्ड रिसर्च करने के भी कई तरीके हैं

 आप सिंपल सा कीवर्ड रिसर्च जनरेटर यूज कर सकते हैं जो कि गूगल पर आसानी से उपलब्ध होते हैं जो आपको यह बताते हैं कि कौन से नीच में ज्यादा ट्रैफिक आता है और कौन से नीच में कम ट्रैफिक आता है

कुछ इस प्रकार है जिसमें आप अपना भविष्य बना सकते हैं

Top 10 Best Niche For Your Blogger Website

1.Affiliate Marketing blog

2.Technology and review blog 

3.News blog 

4.Fashion blog 

5.Travel blog 

6.Food blog 

7.Sarkari naukri blog 

8.Stock marketing blog 

9.Lifestyle blog 

10.Finance blog

13.Lyrics

14.Gadgets blog 

15.Beauty treatment blogs 

16.Make money online blog 

17.Self improvement blog 

Post a Comment

Thankyou

Previous Post Next Post